हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन के खिलाफ टेरर फंडिंग का मुकदमा चल रहा है
कश्मीर में जब्त की गई संपत्तियों की कीमत 1.22 करोड़ रुपए आंकी गई
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेरर फंडिंग केस में कार्रवाई करते हुए, कश्मीर में आतंकवादियों से संबंधित 6 संपत्तियां जब्त कर ली हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन के खिलाफ टेरर फाइनेंसिंग का केस चल रहा है। ईडी ने मार्च में भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत 13 संपत्तियां जब्त की थीं। जब्त की गई संपत्तियों की कीमत करीब 1.22 करोड़ रुपए है।
ईडी ने कहा- यह संपत्तियां कश्मीर के अनंतनाग, बांदीपोरा और बारामुला जिलों में स्थित हैं। ये संपत्तियां हिजबुल मुजाहिद्दीन के 7 आतंकियों के नाम पर हैं। इन आतंकियों के नाम मोहम्मद शफी शाह, तालिब लाली, गुलाम नबी खान, जफर हुसैन भट, अब्दुल मजीद सोफी, नजर अहमद डार और मंजूर अहमद डार हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोग हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए ही काम कर रहे थे।
हिजबुल सरगना के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक कुछ और संपत्तियों को भी जल्दी ही जब्त कर कब्जा लिया जाएगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिजबुल सरगना सैयद सलाउद्दीन और दूसरे आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए बने कानून (यूएपीए) के तहत चार्जशीट पेश की थी। इसके बाद ईडी ने इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था।